बागेश्वर: छात्र—छात्राओं में वै​ज्ञानिक सोच पैदा करना जरुरी—पार्वती दास

✍️ जनपदीय विज्ञान महोत्सव का आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: छात्र-छात्राओं में शैक्षिक उन्नयन के साथ ही उनमें वैज्ञानिक सोच एवं वैज्ञानिक…

छात्र—छात्राओं में वै​ज्ञानिक सोच पैदा करना जरुरी—पार्वती दास

✍️ जनपदीय विज्ञान महोत्सव का आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: छात्र-छात्राओं में शैक्षिक उन्नयन के साथ ही उनमें वैज्ञानिक सोच एवं वैज्ञानिक समझ विकसित करने उद्देश्य से जनपदीय विज्ञान महोत्सव शुरू हो गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड एवं समग्र शिक्षा बागेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ विधायक पार्वती दास ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्वती दास समेत विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य डा. केएस रावत व कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर विधायक पार्वती दास ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए ऐसे आयोजन काफी हद तक सहायक होते हैं। डायट प्राचार्य डा. केएस रावत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति समझ विकसित होती है तथा बौद्धिक स्तर बढ़ता है। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है। इस मौके पर समग्र शिक्षा के जिला संदर्भदाता किरन जोशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जीतेन्द्र कुमार जोशी ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य विषय ‘सतत् विकास के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ है। जिसके कई उप विषय हैं। जूनियर तथा सीनियर वर्ग के बाल वैज्ञानिक इसमें उत्सकुता से हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर नीरज जोशी, अतुल लोहुमी, पूजा लोहुमी, मीनू चौनियाल, पंकज साह, बबीता असवाल, ममता पुरोहित, दीपा उपाध्याय, श्वेता जोशी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, मोहन धामी, कविता हरकोटिया, मुकेश कुमार, लक्ष्मी अण्डोला, रीमा धामी, प्रेम प्रकाश
उपाध्याय, संगम साह, गरिमा साह आदि लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *