देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार और रविवार का पूर्ण लॉकडाउन लगभग तय है। आज देर सायं तक इसके लिए शासन की ओर से गाइडलाइन्स जारी की जानी बाकी है। आज दोपहर में मीडिया से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ शनिवार व रविवार के लॉकडाउन के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। इसके बारे में दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। लॉकडाउन प्रयोग के तौर पर पहले इसी सप्ताह के अंतिम दो दिन यानि कल व परसों के लिए ही लगाया जाएगा। यदि कोरोना पर कुछ नियंत्रण लग सका तो इसे अगले सप्ताहों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।
वैसे सरकार ने देहरादून में यह प्रयोग पहले ही कर लिया था, और कुछ सप्ताह बाद ही अपने कदम वापस खींच लिए थे। खैर फिलहाल आज पूरा दिन मीडिया संस्थानों से जुड़े लोगों के मोबाइल लगातार बजते रहे और लोग पूछते रहे कि क्या सरकार के आदेश आ गए हैं। इस मामले में हम स्पष्ट कर दें कि अभी सीएम के उस बयान के अतिरिक्त शासन स्तर पर लॉकडाउन को लेकर कुछ भी लिखित में जारी नहीं किया गया है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?