उत्तराखंड, जान से कीमती है क्या स्कूल खोलना ? पहले ही दिन छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव

रानीखेत। अनलॉक की प्रक्रिया और बच्चों की जान जोखिम में डाल स्कूल खेालने की जल्दी, आंखिरकार यह क्या हो रहा है। यह सवाल आज पूरे…


रानीखेत। अनलॉक की प्रक्रिया और बच्चों की जान जोखिम में डाल स्कूल खेालने की जल्दी, आंखिरकार यह क्या हो रहा है। यह सवाल आज पूरे प्रदेश के अभिभावक कर रहे हैं, जो बच्चों को स्कूल भेजने या न भेजने को लेकर संशय में हैं। मामला आज रानीखेत का है, जहां स्कूल खुलने के पहले ही रोज एक विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया। यह छात्र कक्षा 12 का है। मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत स्थित एक ​इंटरमीडिएट कालेज में कक्षा 12 का छात्र रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन ने स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर छात्र में संपर्क में आए समस्त विद्याथियेां व उनके परिजनों से संपर्क कर सेल्फ क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही कक्षा के शिक्षकों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। बताया जा हरा है कि स्कूल खुलने पर छात्र अन्यों की तरह विद्यालय पहुंच गया। छात्र का यह टैस्ट नागरिक अस्पताल हुआ। इधर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने छात्र व उसके परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया है। प्रधानाचार्य के मुताबिक कोविड—19 के नियमों का अनुपालन करते हुए छात्र को निर्धारित दूरी पर बैठाया गया था। अब यह विद्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। नगारिक चिकित्सालय के सीएमएस ने मामले की पुष्टि की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *