Bageshwar News: मुख्यमंत्री धामी को दिया ऐतिहासिक सनेती मेले का निमंत्रण, सिमगड़ी क्षेत्र की समस्याओं से भी कराया रूबरू, निराकरण का मिला आश्वासन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सिमगड़ी के जिला पंचायत सदस्य पूरन सिंह गड़िया ने देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के ऐतिहासिक सनेती मेले के शुभारंभ का निमंत्रण दिया। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराते हुए निराकरण का अनुरोध किया।
जिला पंचायत सदस्य पूरन सिंह गड़िया ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन सौपकर उनके निदान की मांग की। मुख्यमंत्री को सौपे ज्ञापन में श्री गड़िया ने इंटर कालेज सनेती में जीव विज्ञान की मान्यता देने, सिमगड़ी में सोलर लागत लगाने, सिमगड़ी में डाकबंगले का निर्माण करने, सनेती मंदिर का सौंदर्यीकरण करने, बैडा-मझेड़ा पम्पिंग योजना का विस्तार करने की मांग की है। उन्होंने सितंबर माह में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक नंद अष्टमी मेले के सनेती शुभारंभ को रीमा आगमन का निमंत्रण दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वसन दिया।