ALMORA NEWS: इंटरसेप्टर की टेक्नीकल निगाहों ने पकड़े दो नशेड़ी चालक, वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन को लोधिया क्षेत्र मेंं वाहन चेकिंग पर गया, तो इंटरसेप्टर वाहन की टेक्नीकल निगाहों ने शराब के नशे में वाहन चला रहे दो चालक पकड़े। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही वाहन को सीज कर लिया।
इंटरसेप्टर द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अल्टो कार संख्या यूके 05डी 0117 को चेक किया गया। तो वाहन चालक सूरज सिंह पुत्र रंजीत सिंह, निवासी ग्राम पान्खड़, तहसील कपकोट, जिला बागेश्वर को शराब के नशे मेें पाया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया। इसके अलावा बोलेरो कैम्पर संख्या यूके 01 टीए—3699 के वाहन चालक विनोद चंद भट्ट पुत्र उर्बादत्त भट्ट, निवासी ग्राम मुनौली, दन्या जिला अल्मोड़ा को भी शराब नशे मे वाहन चलाते पाया। उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया। इसके अलावा दो ट्रकों को क्षमता से अधिक भार उठाते पकड़ा, तो चालान कर न्यायालय को भेजा गया।