सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर एससपी अल्मोड़ा के सख्त आदेश के अनुक्रम में पुलिस के इन्टरसैप्टर वाहन ने एक नाबलिक को बाइक चलाते पकड़ा और कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार इन्टरसैप्टर प्रभारी जीवन सामन्त द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को आरतोला मार्ग दन्या क्षेत्र में बाइक संख्या यूए-06-एफ-6960 चलाते देखने पर रोक लिया और मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 4/181/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर दिया। पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को कतई भी वाहन नही सौंपे, अन्यथा आगे भी इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
Almora News : इन्टरसैप्टर ने पकड़ा वाहन चलाता नाबालिग, बाइक सीज
RELATED ARTICLES