खेल में मौका: प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाएगी पथ प्रदर्शक कल्याण समिति, विभिन्न प्रदेशों में राज्य स्तरीय टीमों के चयन की कवायद तेज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आल इंडिया लेबल रजिस्टर्ड पथ प्रदर्शक कल्याण समिति, उत्तराखंड ने अब खेलों को बढ़ावा देने और अभावों से घिरी खेल प्रतिभाओं को उभारकर आगे लाने का निर्णय लिया है, ताकि इच्छुक खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। समिति ने फिलहाल क्रिकेट तथा कबड्डी के लिए उत्तराखंड समेत विभिन्न प्रदेशों की राज्य स्तरीय टीमों के चयन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ठोस पहल शुरू कर दी है। जल्द ही आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश चंद्र बलौदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि समिति पहले क्रिकेट की राज्य स्तरीय टीमों के चयन के लिए प्रयासरत है और चंद दिनों बाद ही आवेदन आमंत्रित करेगी। यह भी तय किया है कि उत्तराखंड के कुमाऊं में हल्द्वानी और गढ़वाल में कोटद्वार में चयन प्रक्रिया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति चयनित टीम के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी और महज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में टीमों का चयन होगा। श्री बलौदी ने बताया कि विभिन्न राज्यों की चयनित टीमों के आपस में मैच कराए जाएंगे। किन्हीं कारणों से खेलों की मुख्य धारा से जुड़ने से वंचित खिलाड़ियों को उभारने के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि उन्हें आगे आने का मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि समिति के मैचों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने और भविष्य में आईपीएल मैचों व भारतीय टीम में तक पहुंचने का रास्ता खुलेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7055331768 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने टीम चयन की प्रक्रिया के बारे में बताया है कि समिति द्वारा विभिन्न राज्यों में जल्द से जल्द अपनी खेल विंग तैयार करने के कार्य किया जा रहा है। चंद दिनों में विधिवत विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। तत्पश्चात ट्रायल के लिए आवेदन करने को कम से कम 15 दिनों का वक्त दिया जाएगा। सभी आवेदनों की जांच के बाद नवम्बर माह अंतिम सप्ताह में ट्रायल शुरू कर दिये जाएंगे और लक्ष्य है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश स्तरीय टीमों का चयन कर लिया जाएगा।