AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: सल्ट के ग्राम चौकीदारों को बेहतर ड्यूटी करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना सल्ट में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पन्त ने थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की। जिसमें ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य का भान कराया और कहा कि गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गांव में रह रहे बाहरी मजदूरों की सूचना तत्काल थाना को देना अनिवार्य है। इसके लिए उन्हें निर्देशित किया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सचेत रहते हुए वर्तमान में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बने नियमों का पालन करवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए।