AlmoraUttarakhand
सल्ट बस हादसा: पौढ़ी व अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश

✍️ हादसे पर सीएम पुष्कर धामी ने जताया दुख, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
✍️ मृतकों के परिजनों को 4—4 लाख, घायलों को 1—1 लाख देने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला के पास हुई भीषण बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस भीषण दुर्घटना के सिलसिले में पौड़ी तथा अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने घायलों को उचित उपचार देने के निर्देश देते हुए मृतकों के परिजनों को 4—4 लाख रुपये और घायलों को एक—एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।