अवैध देशी शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के थाना धौलछीना अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ दबोचा है, जो चाय की दुकान के आड़ में शराब बेच रहा था। उसके खोखे से 05 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।
धौलछीना थाना पुलिस ने आज बखरिया टाना, जमराड़ी में चेकिंग की। इस दौरान भूपेन्द्र कुमार की चाय की दुकान से 05 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है। आरोपी भूपेन्द्र कुमार पुत्र नारायण राम, निवासी बखरिया टाना, पो0 जमराड़ी थाना धौलछीना, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल धनी राम, एचजी सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।