अल्मोड़ा: नालियों में सीवरेज छोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के निर्देश

✍️ एसडीएम सदर ने दुगालखोला वार्ड के औचक निरीक्षण में देखी मनमानी ✍️ सड़कों पर पानी छोड़ने वालों का भी हो चालान, सफाई अभियान चलाएं…

नालियों में सीवरेज छोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के निर्देश



✍️ एसडीएम सदर ने दुगालखोला वार्ड के औचक निरीक्षण में देखी मनमानी
✍️ सड़कों पर पानी छोड़ने वालों का भी हो चालान, सफाई अभियान चलाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसडीएम सदर जयवर्द्वन शर्मा ने नालियों में सीवरेज छोड़ने और घरों में ओवरफ्लो पानी सड़कों पर छोड़ने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दरअसल, आज एसडीएम सदर ने नगर के दुगालखोला वार्ड का औच​क निरीक्षण कर सफाई की स्थिति परखी। उन्होंने इस दौरान मनमानी देखी और यह निर्देश दिए। साथ ही वार्ड में 15 दिन का विशेष सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्वन शर्मा ने आज दुगालखोला वार्ड में पहुंचकर सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि लोगों द्वारा नालियों में सीवरेज छोड़ा जा रहा है तथा कतिपय व्यापारियों व भवन स्वामियों द्वारा नालियों में सामग्री जमा की जा रही है। इसके अलावा पाया कि भवन स्वामियों द्वारा अपने घर की टंकियों का ओवर फ्लो पानी भी सड़कों में बहाया जा रहा है। कुछ स्थानों में साफ सफाई नहीं होने से काफी समय से पानी भराव पाया गया। जिससे इस मौसम में बीमारियां फैलने की आशंका प्रतीत हुई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी व सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि इस वार्ड में 15 दिनों का विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और नालियों की साफ सफाई करना सुनिश्चित की जाए। साथ ही नालियों में सीवरेज छोड़ने व टंकियों का ओवरफ्लो पानी सड़क में फैलाने वालों दुकानदारों व भवन स्वामियों का चालान काटने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *