अल्मोड़ा। कोरोना के मामले जहां एक ओर लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है। ऐसे लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। एसएसपी पीएन मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम एवं संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लेते रहें तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। ऐसा ही एक मामला लमगड़ा में प्रकाश में आया है, जहां सेंटर में क्वारंटीन किया गया एक व्यक्ति नशे की हालत में इधर—उधर घूमता पाया गया। संबंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसारन गत दिवस उनि बरखा कन्याल, कानि संतोष उप्रेती, कानि विजय कुमार लमगड़ा द्वारा दौराने क्वारंटीन सेंटर में चैकिंग की गई। इस दौरान नवीन सिंह नगरकोटी पुत्र कुंवर सिंह निवासी गोलीमहर थाना लमगड़ा क्वारंइन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। जिस पर थाना लमगड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील बिष्ट ने बताया कि उक्त युवक संस्थागत क्वारंटीन सेंटर आंगनबाड़ी केन्द्र हाथीखान में क्वारंटीन किया गया था, जो कि चोरी—छिपे बाहर नशे में घूमते पाया गया। क्वारन्टीन नियमों की अवहेलना करने पर नवीन सिंह के विरूद्ध थाना लमगड़ा में धारा- 188/ 269/ 270 भा0द0वि0 /51(ख) आपदाप्रबन्धन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अल्मोड़ा : दारू पीये घूमता मिला संस्थागत क्वारंटीन किया व्यक्ति, मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। कोरोना के मामले जहां एक ओर लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा…