Uttarakhand : इंस्टाग्राम फ्रेंड कर रहा ब्लैकमेल, दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

सीएनई डेस्क
देहरादून। सोशल मीडिया में एक युवक से दोस्ती कर उसे दिल देना युवती को बहुत महंगा साबित हुआ। युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा उसकी कई अश्लील वीडियो और स्टिल फोटो ले लीं और फिर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना नगर क्षेत्र कोतवाली की है, जहां किराये के आवास में रहने वाली एक युवती ने राहुल शाह नामक युवक पर उसके साथ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने के आरोप लगाये हैं। तहरीर में कहा गया है कि लगभग डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम में उसकी दोस्ती एक राहुल शाह नाम के लड़के से हुई। दोस्ती आगे बढ़ी और वह एक—दूसरे को अपनी फोटो—वीडियो शेयर करने लगे। इस बीच लड़के ने उसे झांसे में लेते हुए उसकी अश्लील फोटो भी ले ली। जिसके बाद उसने लगभग सात माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया था।
युवती ने बताया कि इस मामले में थाने में उसने तहरीर दी थी, जिसके बाद युवक द्वारा माफी मांग लेने पर मामला निपट गया था, लेकिन यह लड़का अब फिर उसके भाई व माता—पिता को फोन पर धमकियां दे रहा है। साथ ही उसने उसके वीडियो और फोटो लड़की के परिचितों को भी भेज दिये हैं। युवती का यह भी कहना है कि उसकी शादी तय हो गई थी, लेकिन लड़के ने उस लड़के को भी युवती की अश्लील फोटो—वीडियो भेज दी। इधर नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।