सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जनपद के शिववालयों में भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने शिव मंदिरों में जल चढ़ाया तथा पूजा-अर्चना की। गंगा स्नान करने वालों की भी संख्या में इजाफा हुआ है।
सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना का क्रम प्रारंभ हो गया था। सुबह से बाबा बागनाथ में जल चढ़ाने के लिए दूर दराज से भक्त यहां पहुंच कर कतार में खड़े हो गए। भक्तों ने बाबा बागनाथ में जल चढ़ाया तथा पूजा-अर्चना करके मन्नतें मांगी। इसके बाद काल भैरव मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके अलावा नीलेश्वर, गरुड़ के शिव पार्वती, चक्रवृतेश्वर, प्रकटेश्वर, पिनाथ, कपिलेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ सुबह से दिखी। मंदिरों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात थी। बागनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष नंदन सिंह रावत व्यवस्था बनाने के लिए सुबह से मंदिर में मौजूद रहे। इसके अलावा कांडा, महोली समेत जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
जल लेकर भद्रतुंगा पहुंचे भक्त
सरमूल, सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति के सदस्यों ने बागनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। उन्होंने रामानंद आश्रम भद्रतुंगा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां से जल को पीतल के बर्तन में भरकर लाए। पतियासार, मुनार, तप्तकुंड होते हुए कपकोट शिवालय पहुंचे। यहां जलाभिषेक करने के बाद बागनाथ मंदिर पहुंचे। यहां भी जल चढ़ाया। इस मौके पर भगवत सिंह कोरंगा, दयाल कुमल्टा आदि लोग मौजूद रहे