रुद्रपुर ब्रेकिंंग : मेडीसिटी में शिशु की मौत,परिजनों का हंगामा

रुद्रपुर। बीती रात एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की उपचार के दौरान मौत को लेकर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर बगवाड़ा पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद परिजनों को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी। पुलिस के मुताबिक थाना बिलासपुर क्षेत्र निवासी एक महिला को प्रसव के लिये नैनीताल रोड एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। शिशु की तबीयत खराब होने पर उसे किच्छा रोड मेडिसिटी में भर्ती कराया गया। शनिवार की रात करीब 10बजे शिशु की मौत हो गई। शिशु की मौत होने के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा कि इसी बीच मिलने पर बगवाड़ा पुलिस चौकी से एएसआई चन्द्र प्रकाश बवाड़ी पुलिस फेार्स के साथ पंहुच गये। मगर मामला बढ़ते देख उन्होंने कोतवाली से पुलिस को बुला लिया। इसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। पुलिस के मुताबिक शिशु को चार दिन पहले भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मेडिसिटी में शिशु की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। बताया कि परिजनों का अस्पताल प्रबंधन से बिल को लेकर विवाद हो गया। बाद में मामला निपट गया। परिजनों की ओर से अस्पताल के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
हास्पिटल प्रबंधन बोला-
रुद्रपुर। मेडिसिटी के निदेशक राहुल से इस बावत जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि शिशु की तबीयत खराब थी, उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने हंगामा जैसी घटना से इंकार कर दिया।