लालकुआं। कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई रोकने का केंद्र का दावा हुआ खोखला सबित हुआ है।
यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बोलते हुए कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने बढ़ती महंगाई के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि महंगाई रोकने का मोदी सरकार का दावा खोखला हो गया है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों कि रसोई का बजट दोगुना हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने समय रहते महंगाई को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए उन्होंने कहा दाल की कीमत हर दिन नई ऊंचाई छू रही है वही सरकार क्या कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है। केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं। बढ़ती महंगाई से आम आदमी के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। मोदी राज में अनाज,रसोई गैस,दालों और सब्जियों के दाम बढ़ने से आम गृहणी के किचन का बजट गड़बड़ा रहा है। तो वहीं आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा दिनों दिन बढ़ाई जा रही महंगाई से जनता में आक्रोश बढ़ रहा है तथा लोग सड़कों पर हैं लेकिन सरकार है कि अपनी आंखें मूंदे बैठी हुई है उन्होंने सरकार से बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है।
कहिए नेताजी में देखिए पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल से खास मुलाकात