हल्द्वानी। उततराखंड सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि चार जिलों में अचानक दो दिन का लॉक डाउन लागू कर देने का सरकार का फैसला समझ से परे की बात है। उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं मेडिकल एक्सपर्ट भी दो दिन में कोरोना की चेन तोड़ने के इस सरकारी प्रयास से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से लागू करना होगा। दो दिन के लॉक डाउन का फैसला लेकर सरकार ने धीरे —धीरे ट्रेक पर आ रही बाजार की गाड़ी को फिर से ट्रेक से उतार दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को अपने फैसले की उपयोगिता को जनता के सामने बताना चाहिए। व्यापारियों के सुझाव की आड़ लेकर सरकार अपने दायित्व से भाग नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन लोगों का भी ख्याल रखना चाहिए जो रेहड़ीफड़ी लगाकर अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। अचानक रात के नौ बजे लॉक डाउन जैसा आदेश जारी करके उनके रोजी रोटी की अगले दिन की तैयारियों को बर्बाद कर देना कोई समझदारी का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि दो दिन के इस लॉक डाउन को वे अपना समर्थन कतई नहीं देंगी।
हल्द्वानी न्यूज : इंदिरा बोलीं- अचानक दो दिन का लॉक डाउन लगाना समझदारी का काम नहीं
हल्द्वानी। उततराखंड सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि चार जिलों में अचानक दो दिन का लॉक डाउन लागू कर देने…