सीएनई रिपोर्टर
बैडमिंटन में आज इतिहास रचा गया है। 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता है और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
लक्ष्य सेन ने पहले ही मैच में Indonesia के ओलम्पिक मेडलिस्ट गिंटिंग को 9-21, 21-17 व 21-16 से हरा कर जीत की बुनियाद रख दी। उसके बाद भारत की युगल जोड़ी सात्विक व चिराग ने संघर्षपूर्ण मैच भारत के नाम किया तथा लगातार तीसरे एकल मैच को जीतकर श्रीकांत ने पहली बार थोमस कप जीता।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को जब इतिहास रचा तब पूरा देश खुशी से फूला नहीं समाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है। हमारी टीम को बहुत बधाई और आगे के मैच के लिए बहुत शुभकामनाएं।
इधर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़िओं व खेल प्रेमियों ने भी बधाई दी है। जीत की खुशी में खेल प्रेमियों ने यहां अल्मोड़ा स्टेडियम में मिष्ठान वितरण भी किया।
गृह जनपद से नगर पालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, डॉ. नंदन बिष्ट , अरविंद जोशी, हिमांशु राज, शेखर लखचोरा, हेम पाण्डेय, राजू तिवारी, जग्गू वर्मा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी बलदिया, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी व बैडमिंटन कोच अरुण बंगयाल, कोच स्मृति नगरकोटी आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं।