सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने आस्था के प्रतीक जागेश्वरधाम में भाजपा के उत्तर प्रदेश से सांसद धीरेंद्र कश्यप द्वारा किए गए अशोभनीय व्यवहार को गुंडागर्दी करार दिया है।
उन्होंने भाजपा सांसद द्वारा अपने 4 गनरों के साथ मंदिर परिसर में अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कार की बात करने वाली भाजपा कितनी संस्कारित है, यह बात गत दिवस मंदिर में भाजपा सांसद ने अपने कुकृत्य से स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस कृत्य के लिए सांसद को कभी माफ़ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक अभद्र सांसद पर न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही भाजपा नेताओं ने इस पर कोई टिप्पणी दी। श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि सांसद के खिलाफ कठोर कारवाई नहीं हुई, तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।
श्री कर्नाटक ने भाजपा हाईकमान से आरोपी सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें पार्टी से निष्कासित करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अन्यथा उनकी गिरफ्तारी के लिए कांग्रेसनजों को आंदोलन करना पड़ेगा।