नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर और इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट की ओर महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। नानकमत्ता के ग्राम औदली और साधुनगर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में 10 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं 100 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कृषि विज्ञान केंद्र का डॉ. अजय प्रभाकर और डॉ. क्वात्रा ने महिलाओं को ढींगरी मशरूम की खेती कर लाभ कमाने के तरीके बताए। आईएसडी की परियोजना अधिकारी विंध्यवासिनी, टाटा मोटर्स की सीनियर मैनेजर शुभांगी पांडेय अनिकेत ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के तरीके बताए। यहां पूर्वी, पूजा, वैष्णवी, कल्पना, सविता, रंजीता, राजनंदिनी, नीतू व रामो आदि मौजूद रहे।