ब्रेकिंग उत्तराखंड : टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर हादसा, मुजफ्फरनगर के पर्यटक दंपति की मौत, तीन घायल

टिहरी गढ़वाल। टिहरी – उत्तरकाशी मार्ग पर दर्दनाक हादसे में पर्यटक दंपति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वाहन में पांच…

Uttarakhand : देर रात खाई में गिरी कार; एक की मौत, चार घायल



टिहरी गढ़वाल। टिहरी – उत्तरकाशी मार्ग पर दर्दनाक हादसे में पर्यटक दंपति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वाहन में पांच पर्यटक सवार बताए जा रहे हैं। सभी यूपी के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू पर अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार देर रात टिहरी- उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा जाख के उप्पु सिराई गांव के पास मुजफ्फरनगर के पर्यटकों की महिंद्रा एक्सयूवी कार संख्या यूपी 12 एएस 4023 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें दंपति 45 वर्षीय अजय सिंघल उनकी 40 वर्षीय पत्नी मोनिका सिंघल की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कार सवार डोबरा चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी की ओर जा रहे थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *