मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ क्षेत्र स्तिथ सोयाबीन परिसर में एक वेयर हाउस का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने किया। वेयर हाउस का मुख्यतः पर्याय सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं को पेपर की क्वालिटी को फाइन करने वाला केमिकल प्रदान करना है। वेयरहाउस के स्वामी शुभम अंडोला ने बताया कि इस केमिकल से पेपर को रिफाइन कर उसकी फ़िनिशिंग बढ़ाई जाती है, साथ ही साथ इससे पेपर में होने वाले उत्पादन में लगने वाली लकड़ी भी कम मात्रा में खर्च होती है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट, मीना अंडोला, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, चंदू खोलिया, हिमांशु कबड़ाल, रमेश चंद तिवारी, हेम दुमका, कौस्तुभ चंदोला, चंद्र शेखर अंडोला, राजेन्द्र अधिकारी, बीड़ी खोलिया, रमेश चन्द्र जोशी, हिमांशु खोलिया, योगेश मेहतोलिया, दीपक दुमका सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
मोटाहल्दू न्यूज़ : हल्दूचौड़ सोयाबीन परिसर में वेयर हाउस का उद्घाटन
मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ क्षेत्र स्तिथ सोयाबीन परिसर में एक वेयर हाउस का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने किया। वेयर हाउस का मुख्यतः पर्याय सेंचुरी…