NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : ज्योलीकोट चौकी के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ
हल्द्वानी। नवनिर्मित चौकी भवन का शुभारंभ अजय रौतेला (आई.पी.एस.) महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल एवं सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व उपरोक्त ज्योलीकोट चौकी अस्थाई भवन में संचालित थी जिसमें राजकार्य एवं पुलिस कर्मियों के रहन-सहन इत्यादि की कोई व्यवस्था ना होने के कारण कई परेशानीयों का सामना करना पड़ता था। परन्तु शासन स्तर से बजट प्रतावित होने के पश्चात पेट्रोल पम्प ज्योलीकोट के पास भूमि क्रय कर एस.एस.पी. नैनीताल के निर्देशन में चौकी का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया। तथा जिसका उद्घाटन आज दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल के कर कमलों से किया गया।
अब 10 नवंबर तक भरे जा सकेंगे हाईस्कूल व इंटर बोर्ड के फॉर्म