Udham Singh NagarUttarakhand

दिनेशपुर : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में जनसरोकार से जुड़ी खबरों पर दिया जोर

दिनेशपुर/गूलरभोज। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन दिनेशपुर-गूलरभोज की बैठक में पत्रकारिता से इतर यूनियन की सामाजिक सहभागिता पर काम करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंतन कर जनसरोकार से जुड़ी खबरें को प्राथमिकता देने सहित संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। रविवार को नगर पंचायत सभागार दिनेशपुर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सामाजिक सहभागिता पर विशद चर्चा कर तय किया कि जल्द ही योग शिविर एवं ब्लड डोनेशन कैंप जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन बड़ी सामाजिक भूमिका निभाएगा। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने पत्रकारिता के लगातार गिरते स्तर पर गहरी चिंता व्यक्त की।

कहां की कथित पत्रकार संगठन की आड़ में कुछ लोग नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। उनके क्रियाकलापों से संगठन और समाज को क्षति पहुंच रही है। ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की गई। सर्वसम्मति से जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आपसी सामंजस्य की भावना विकसित करने पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए दिनेशपुर-गूलरभोज यूनियन इकाई को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा संगठन हित में वह सदैव तत्पर रहेंगे। यूनियन से जुड़े पत्रकारों के उत्पीड़न के संबंध में उन्होंने हर स्तर पर संघर्ष का ऐलान किया।

नगर इकाई अध्यक्ष जीवन सिंह नयाल ने पिछली कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत करते करते हुए आपस में मिलजुल कर काम करने की अपील की। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ललित राठौर व गौतम सरकार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रमेश, चंद्रा, केवल चंद्र पाठक, सरोज मंडल, काजल राय, हरमिंदर सिंह चावला, एलबी रॉय, अरुण दुबे, सुधीर साहू, मृत्युंजय सरकार, विकास कुमार, मयंक अग्रवाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती