कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 213 नए मरीज मिले, 422 घर लौटे, छह की गई जान, देखें अपने जिले का हाल

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार धीमा पड़ता जा रहा है। आज प्रदेश में 213 कोरोना के नए मरीज सामने आए। जबकि छह लोगों…




देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार धीमा पड़ता जा रहा है। आज प्रदेश में 213 कोरोना के नए मरीज सामने आए। जबकि छह लोगों की जान गई। इसके विपरीत 422 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। अब प्रदेश में 3865 एक्टिव केस बचे हैं।

आज प्रदेश की राजधानी को छोड़ कर किसी भी जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या तीस से ऊपर न जा सकी। देहरादून में 58,टिहरी में 29, नैनीताल में 24, पौड़ी में 21, उत्तरकाशी व हरिद्वार में 16—16, उधमसिंह नगर में 12, रुद्रप्रयाग में नौ, बागेश्वर में आठ,पिथौरागढ़ में 7,चमोली व चंपावत में 6—6 और अल्मोड़ा में एक मात्र कोरोना संक्रमित सामने आया।

आज एम्स में दो, एसटीएच हल्द्वानी, महंत इंद्रेश चिकित्साल देहरादून, और हिमालयन हास्पिटल में एक एक मरीज ने दम तोड़ा। उधम सिंह नगर जिले में भी एक मरीज की जान गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *