Almora: जिले में इस वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष खोजे 559 नये क्षय रोगी

जिला टीबी फोरम की बैठक में प्रस्तुत हुई प्रगति रिपोर्ट सभी विभाग इस अभियान में सहयोग देंः जिलाधिकारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला अधिकारी वंदना की अध्यक्षता…


  • जिला टीबी फोरम की बैठक में प्रस्तुत हुई प्रगति रिपोर्ट
  • सभी विभाग इस अभियान में सहयोग देंः जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला अधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आज जिला टीबी फोरम/जिला कोर्मोबेडीटी कमेटी की बैठक हुई। जिसमें टीबी मुक्त भारत अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों व भावी कार्ययोजना की विस्तृत रिपोर्ट जिला क्षय रोग अधिकारी ने प्रस्तुत की। बताया गया कि जिले में लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 559 यानी 70 प्रतिशत क्षय रोगी खोज लिये गए हैं। जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त भारत कार्यक्रमों में अन्य विभागों को भी सहयोग देने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला अधिकारी ने कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी विभागों को सहयोग देने के निर्देश दिए। साथ ही साथ नवनिर्मित मेडिकल कालेज से अधिकाधिक सहयोग लेने एवं रोगियों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए। किसी भी रोगी को रेफर करने से पूर्व जनपद में उपलब्ध आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने अधिकाधिक नि-क्षय मित्र बना कर टीबी रोगियों को पोषण प्रदान कराने के निर्देश दिये। डीएम ने टीबी क्लीनिक के भवन में शुगर जांच, एचआईवी जांच, ब्लड प्रेशर जांच को जगह के लिए स्थान का आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित करने के लिए निर्देश विभागीय अभियन्ता को दिए।

बैठक में जिला क्षयरोग अधिकारी डा. प्राशु डेनियल द्वारा जिला अल्मोड़ा की प्रगति रिपोर्ट एवं भावी कार्ययोजना टीबी फोरम के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि जिला अल्मोड़ा में वर्ष 2022 में 800 रोगी खोजने के लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 559 (70 प्रतिशत) क्षय रोगी खोजे गये हैं। जिसमें से 101 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं एवं 458 क्षय रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने जिला टीबी फोरम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि कि वर्ष 2024-25 तक राज्य एवं देश को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इसमें अन्य विभागों से सहयोग लेकर, उनके सुझावों को शामिल करके तथा टीबी रोग से स्वस्थ्य हो चुके रोगियों के विचारों एवं अनुभवों को शामिल करते हुए देश को टीबी मुक्त करने की कार्ययोजना है। इन्हीं रोगियों को टीबी चैम्पियन बनाकर टीबी कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इसके अलावा समाज में क्षय रोग के प्रति बनी भ्रान्तियों को दूर किया जा सकेगा।

यह बताया गया कि गत 23 सितंबर 2022 को नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित निक्षय मित्र अभियान का शुभारम्भ किया गया। नि-क्षय मित्र कार्यक्रम में 15 टीबी रोगियों को नि-क्षय मित्रों द्वारा पोषण किट वितरित किये गये। यह भी बताया गया कि जल्द ही हम निक्षय मित्र के 458 के लक्ष्य को पूर्ण कर लेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता जताई गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत समेत अन्य संबंधित अधिकारी व सदस्य शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *