सितारगंज ब्रेकिंग : विवाहिता की दहेज के लिए जहर देकर हत्या, पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने पांच ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। शक्तिफार्म निवासी अरविंद दास ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी बेटी शीला की शादी गुरुग्राम निवासी शिवा सरदार से चार साल पहले हुई थी। शनिवार को शीला ने संदिग्ध हालत में जहर खा लिया। विवाहिता के पिता ने शक्तिफार्म पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि शादी के बाद आरोपी उसकी बेटी को एक लाख रुपये और बाइक के लिए परेशान करते थे। उसे कई बार मारपीट कर घर से निकाल दिया। शनिवार को उसकी बेटी ने फोन पर बताया कि पति शिवा सरदार, देवर भवेश सरदार, ससुर भवेन सरदार, सास और ससुर की मां ने उसको जहर दे दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को पुलिस ने आरोपियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?