👉 रेडक्रास की टीम पहुंची राजकीय इंटर कालेज लोधिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय इंटर कालेज लोधिया में आज रेडक्रास समिति अल्मोड़ा की टीम पहुंची। जहां छात्र—छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए जल स्रोतों का महत्व समझाया और उन्हें स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरूक किया।
रेडक्रास सोसायटी की टीम ने विद्यालय के छात्र—छात्राओं को समझाया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है, तभी कई बीमारियों से बचकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाये रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ पानी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों के आसपास गंदगी फैलेगी, तो वहीं गंदगी जल के साथ मिलकर हमारे शरीर में प्रवेश करेगी। जिससे हमें बीमारी के घेरने की आशंका रहती है।छात्र—छात्राओं को समझाया कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज बन सकता है और स्वस्थ समाज से ही देश की तरक्की होगी।
उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस मौके पर रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल, गिरीश मल्होत्रा, आशीष वर्मा व मनोज भंडारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर टम्टा आदि शामिल रहे।