तत्काल फांसी के फंदे पर लटकाओ हाथरस के गैंग रेपिस्टों को, घटना में सामने आया उप्र सरकार व पुलिस का घिनौना चेहरा : भुवन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पूर्व मीडिया प्रभारी भुवन चंद्र जोशी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ गांव के ही चार युवकों द्वारा बलात्कार के बाद कर दी गई निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिलान की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक बालिका से सामूहिक बलात्कार हुआ और काफी लंबे समय तक उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस बेखबर बनी रही। जिससे उ.प्र. सरकार व उसकी पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आ गया। अस्पताल में यह युवती जब जिंदगी की जंग हार गई तो उसका पुलिस ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि देश में कहीं भी ऐसा कृत्य करने वालों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में बहुत जल्द सजा दिलायी जाये ताकि देश की जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास कायम रहे। भुवन जोशी ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर विगत 16 दिसंबर, 2012 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड की याद दिला दी है। पूरा देश आज इस घटना से आक्रोशित है।