देहरादून| Indian Military Academy (आईएमए) से 314 कैडेट्स पासआउट होकर आज देश की सेना में अफसर बन गए। इनके साथ ही 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। शनिवार सुबह नौ बजे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
शनिवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं।
इधर, युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलीकॉप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी। पास आउट होने वाले कैडेटों ने माइक्रो एयर लाइट क्राफ्ट (पैरा जंपिंग), घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, रिंग फायर जंपिग, पीईटी डिस्पले आदि साहसिक करतब दिखाकर शारीरिक व मानसिक संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेयर डेविल्स शो भी आकर्षण का खास केंद्र रहा। मार्शल आर्ट, जूडो—करांटे, थाई बाक्सिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर कैडेटों ने वाहवाही लूटी।
जाने राज्यवार कैडेट्स की संख्या
उत्तर प्रदेश-51, उत्तराखंड-29, बिहार-24, हरियाणा-30, महाराष्ट्र-21, पंजाब-21, राजस्थान-16, दिल्ली-13, हिमाचल प्रदेश-17, केरल-10, मध्य प्रदेश-15, तेलंगाना-02, जम्मू-कश्मीर-09, नेपाल (भारतीय मूल)-01, बंगाल-08, तमिलनाडु -07, कर्नाटक-09, ओडिसा-01, आंध्र प्रदेश-04, त्रिपुरा-01, अरुणाचल प्रदेश-01, असम-04, छत्तीसगढ़-04, झारखंड-02, मणिपुर-02, नागालैंड- 01, मिजोरम- 03, लद्दाख- 01, गुजरात-05, चंडीगढ़-02 ।
इन देशों के भी हैं कैडेट्स
भूटान- 13, मालदीव- 3, म्यांमार- 1, नेपाल- 2, श्रीलंका- 4, सूडान- 1, तजाकिस्तान- 2, तंजानिया- 1, तुर्कमेनिस्तान-1, वियतनाम-1, उज्बेकिस्तान-1 ।