Almora News: अवैध रूप से रखे प्रेशर कुकर जब्त, 15 पर निरोधात्मक कार्रवाई, तो 95 महामारी अधिनियम में नपे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन कराने, मतदाताओं को प्रलोभन में लेने, शांति व कानून…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन कराने, मतदाताओं को प्रलोभन में लेने, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग कर सोमेश्वर में 23 प्रेशर कुकर जब्त किए हैं। दूसरी तरफ अलग—अलग थानाक्षेत्रों में 15 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई है जबकि कोविड नियम तोड़ने पर 95 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
सोमेश्वर थाना पुलिस व उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग कर ग्राम नैकाना में एक व्यक्ति के गौशाले से 05 लीटर के कुल 23 नग प्रेशर कुकर बरामद किये हैं। जिनका अवैध रूप से भंडारण किया गया था। संबंधित व्यक्ति इन प्रेशर कुकरों के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। जिससे टीम ने इन प्रेशर कुकरों को सीज कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव में प्रलोभन देने के लिए यह कुकर रखे गए हों।
15 पर निरोधात्मक कार्रवाई

थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्र में आदतन अवैध शराब की तस्करी करने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 G Crpc के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की है। इनमें राजेन्द्र सिंह कैड़ा पुत्र प्रताप सिंह कैड़ा निवासी बिन्ता द्वाराहाट, सुरेन्द्र सिंह रौतेला पुत्र खीम सिंह रौतेला निवासी ग्राम विजयपुर द्वाराहाट, बालम सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी ग्राम कफड़ा द्वाराहाट, तारा चन्द्र पाण्डे पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे निवासी बैरती द्वाराहाट व मदन सिंह पुत्र फकीर राम निवासी बासुलीसेरा द्वाराहाट शामिल हैं।
उधर थाना सोमेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र के 10 लोगों के विरूद्ध धारा 107/116(3) crpc के अन्तर्गत कार्यवाही की है।
95 लोगों ने तोड़े कोविड नियम

जनपद में पिछले 24 घंटों के अंदर कोविड नियमों को तोड़ने वाले कुल 95 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जिनसे 12,700 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 08 व्यक्ति तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 87 व्यक्ति शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *