सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रोजगार का साधन आटा चक्की उद्योग और साइड धंधा अवैध शराब बेचना। ऐसा ही एक मामला जिले के दन्या थानांतर्गत प्रकाश में आया है। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, दुकान से अवैध रूप से शराब बेचते पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दन्या थाने की पुलिस टीम ने चल्मोड़ीगाढ़ क्षेत्र में बचे सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम थली, थाना दन्या की आटा-चक्की का उद्यम है, लेकिन उसे आटा चक्की की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान से 02 पेटभ् गुलाब बाजपुर मार्का शराब भी बरामद हुई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक इंद्र सिंह ढैला व कांस्टेबिल सुरेंद्र नेगी शामिल रहे।