सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना द्वाराहाट अंतर्गत पुलिस ने 01.30 लाख की अवैध शराब बरामद की है। मामले में कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कार को सीज कर लिया है।
द्वाराहाट थाने के उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच द्वाराहाट में मृत्युजंय मन्दिर के पास फोर्ड फिगो एसपायर कार संख्या UK—01 TA-3439 को रोककर चेक किया। जिसे गोविन्द सिंह अधिकारी पुत्र भगवान सिंह अधिकारी, निवासी दूनागिरी रोड सदर बाजार द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा चला रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखी 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 01 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने चालक गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और कार को सीज किया गया। पुलिस टीम में एसआई मोहन सिंह सौन के साथ कांस्टेबिल शाहिद व संविदा चालक केशव दत्त थे।
लोधिया में टिप्पर सीज
अल्मोड़ा: यहां लोधिया चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस के इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत टिप्पर संख्या UK—04 CB—2973 को सीज कर लिया। चेकिंग में पाया कि इस वाहन की क्षमता से 4.5 टन अधिक माल परिवाहन किया जा रहा था और चालक के पास कोई कागजात भी नहीं मिले।