बागेश्वर। पुलिस ने कठायतबाड़ा में घर के अंदर लोगों को शराब पिलाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके हवाले से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई की शाम बागेश्वर कोतवाली की टीम कठायतबाड़ा क्षेत्र में गश्त पर थी। तब ही उसे सूचना मिली कि कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के पास एक घर में लोगों को शराब पिलाई जाती है। इस सूचना पर पुलिस ने घर में छापा मारा तो तलाशी में घर में रखी अंग्रेजी शराब की चार बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने घर के भीतर अवैध बार चलाने के आरोप में गृह स्वामिनी 30 वर्षीय गंगा देवी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई खष्टी बिष्ट, एसआई जीवन सिंह चुफाल, सिपाही अशोक पंवार व भुवन सिंह शामिल थे।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?
Jo dukan khol ke baite hai unka kaya villaege area mai