HomeUttarakhandAlmoraचेतावनी: जनता को पर्याप्त पानी नहीं मिला, तो चुप नहीं बैंठेंगे—मनोज तिवारी

चेतावनी: जनता को पर्याप्त पानी नहीं मिला, तो चुप नहीं बैंठेंगे—मनोज तिवारी

—विधायक ने अल्मोड़ा में पेयजल संकट पर विभाग को चेताया
—बोले, पर्याप्त पेयजलापूर्ति कराना जल संस्थान की​ जिम्मेदारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अभी गर्मी शनै—शनै चढ़ ही रही है, कि नगर में पेयजल किल्लत भी दस्तक देने लगी है। कहीं पानी नहीं आने, कहीं अपर्याप्त पेयजलापूर्ति, तो कहीं गंदे पानी की सप्लाई की शिकायतें उठने लगी हैं। ऐसी ही शिकायतों को विधायक मनोज तिवारी ने गंभीरता से लिया है और जल महकमे को दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रतिदिन जनता को नियमित व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो, यह जल संस्थान की जिम्मेदारी है।

पेयजल किल्लत के मामले में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जल संस्थान गंभीरता से अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए और उसी की अनसुनी, अनदेखी व लापरवाही से कोसी बैराज में पर्याप्त पानी होने के बाद भी जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जो बेहद गंभीर है।उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही को अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि अभी से पेयजल संकट गंभीर चिंता का विषय है। इसका तात्पर्य है कि जल संस्थान सुचारू जलापूर्ति करने में फेल है। विधायक ने कहा कि कहा कि अल्मोड़ा नगर व खासपर्जा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेयजल किल्लत बनी हुई है। कहीं पानी नहीं आ रहा है, कहीं एक दिन बाद पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के हर घर को प्रतिदिन नियत समय पर पर्याप्त पानी जल संस्थान उपलब्ध कराये, ये जल संस्थान की जिम्मेदारी है।
विधायक ने जल संस्थान को आगाह किया कि यदि जनता को नियमित तौर पर पेयजलापूर्ति नहीं हुई, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए लोगों को तरसना पड़े, यह सम्बन्धित विभाग के लिए शर्म की बात है। उन्होंने जल संस्थान से गर्मी के मौसम को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी रखने को कहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub