जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल में पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य उस समय हंसी के ठहाके लगाने लगे जब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के विकास से संबंधित सवालों के जवाब में कहा “मैं एक वर्ष की छुट्टी पर चला गया था, अब वापस आया हूं। काम में तेजी लाई जाएगी।”
पर्यटन मंत्री सिंह के प्रश्नकाल में जब विधायक धर्मनारायण जोशी के प्रश्न ‘महाराणा प्रताप से संबंधित स्थलों का विकास’ का जवाब देने के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूरक प्रश्न किया कि जो जवाब दिया है, उसमें वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में थोड़ा बहुत काम हुआ है जबकि इसके बाद कोई काम नहीं हुआ है। इससे आपको एहसास नहीं हुआ कि विभाग के काम के बारे में।
इस पर सिंह ने कहा ” मैं नेता प्रतिपक्ष से निवेदन करना चाहूंगा कि इसमें गति ला रहे हैं, मैं एक वर्ष की छुट्टी पर गया था, इसलिए विभाग मुख्यमंत्री के चार्ज में था। अब अब वापस आया हूं तो निश्चितरूप से आपके आदेश की पालना होगी।” इस पर सभी विधायक हंसने लगे।
उल्लेखनीय है कि पायलट खेमे की बगावत के समय जुलाई 2020 में सिंह को पर्यटन मंत्री से हटा दिया गया था और सियासी संकट समाप्त एवं सुलह होने के बाद गत वर्ष नवंबर में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के समय विश्वेंद्र सिंह को फिर पर्यटन मंत्री बना दिया गया था।
योगी आदित्यनाथ को मुलायम की बहू ने लगाया तिलक, दी शुभकामनाएं, कही यह बात…