अल्मोड़ा: शराब के नशे में हुंडई कार दौड़ाते कई स्कूटियों को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां शराब के नशे में धुत एक चालक ने हुंडई कार को बेतरतीब तरीके से दौड़ाते हुए माल रोड में कई स्कूटियों…

शराब के नशे में हुंडई कार दौड़ाते कई स्कूटियों को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां शराब के नशे में धुत एक चालक ने हुंडई कार को बेतरतीब तरीके से दौड़ाते हुए माल रोड में कई स्कूटियों को टक्कर मार दी और इसके बाद भी कार को दौड़ाकर आगे ले जाते रहा। सूचना प्राप्त होते ही इंटरसेप्टर टीम ने कार को रुकवा कर सीज कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामला गत ​दिवस सांय का है।

इन्टरसेप्टर टीम को किसी ने सूचना दी कि हुंडई कार संख्या CG 13U 5446 अल्मोड़ा माल रोड में तेजी से भगाई जा रही है, जिसने चौघानपाटा में स्कूटियों को टक्कर भी मारी है। यह कार चौघानपाटा से टैक्सी स्टेंड की ओर भाग रही थी। त्वरित कार्यवाही करते हुए इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे मय टीम के साथ टैक्सी स्टेण्ड पहुंचे और जीजीआईसी के तिराहे पर हुंडई कार को रोका। चेक किया तो पाया कि वाहन चालक नरेन्द्र चौहान निवासी क्वैराली, अल्मोड़ा शराब के नशे में धुत होकर बिना कागजात व बिना डीएल के वाहन चला रहा था। पुलिस ने उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया और आवश्यक कार्यवाही की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *