जेल में था पति तो पत्‍नी के जेठ से बने संबंध, बेल पर छूटा तो किया भाई का मर्डर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने 2 महीने पहले हुए एक युवक के सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस…

हत्या की आशंका।

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने 2 महीने पहले हुए एक युवक के सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इस हत्याकांड का एक आरोपी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है जिसकी निशानदेही पर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

दरअसल, 2 महीने पहले 28 अगस्त को चंदौली कोतवाली के धुरी कोट गांव में राकेश रोशन नाम के एक युवक का शव मिला था, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी कि आखिर इस हत्या के पीछे किसका हाथ है। इसी बीच 29 अक्टूबर को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान आशुतोष यादव नाम से एक अपराधी को गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में आशुतोष यादव ने इससे पहले के अपने किए गए कारनामों का जब कुबूलनामा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। आशुतोष यादव ने पुलिस को बताया कि 2 महीने पहले हुई राकेश रोशन की हत्या में वह शामिल था और राकेश रोशन की हत्या उसके छोटे भाई मुकेश यादव ने की थी। पुलिस ने आशुतोष यादव की दी गई जानकारी के आधार पर मुकेश यादव को हिरासत में लिया और जब पूछताछ की तो इस हत्याकांड के पीछे का कारण जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

मुकेश यादव ने अपने बड़े भाई की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसकी पत्‍नी के साथ उसके बड़े भाई के अवैध संबंध बन गए थे। मुकेश यादव 3 साल पहले हुए एक हत्याकांड के मामले में जेल में था। इसी दौरान उसके बड़े भाई राकेश रोशन का संबंध उसकी पत्नी के साथ हो गया।

कुछ महीने पहले जब मुकेश यादव जमानत पर छूटकर घर आया तो इस बात की जानकारी उसे हो गई कि उसकी बीवी का संबंध उसके बड़े भाई से हो गया है। उधर आशुतोष यादव भी किसी मामले में जेल में बंद था और उसकी दोस्ती मुकेश यादव से हो गई थी।

जब आशुतोष यादव जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया तो मुकेश यादव ने आशुतोष यादव को पूरी कहानी बताई। इसके बाद आशुतोष यादव के साथ मिलकर मुकेश यादव ने अपने बड़े भाई की हत्या की साजिश रची।

मुकेश यादव, आशुतोष यादव और उसके एक अन्य दोस्त रामानंद के साथ अपने बड़े भाई राकेश रोशन को शराब पीने के बहाने गांव के बाहर सीवान में ले गया और उसने अपने बड़े भाई राकेश रोशन को गोली मार दी।

पुलिस को 28 अगस्त को हुए इस हत्याकांड में किसी तरह का सुराग नहीं मिल पा रहा था लेकिन 2 दिन पहले 28/29 की दरमियानी रात जब पुलिस ने एक मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश आशुतोष यादव को पकड़ा तो पूछताछ के दौरान राकेश रोशन की हत्याकांड की भी गुत्थी उलझ गई। पुलिस ने इस मामले में राकेश रोशन की हत्या में शामिल उसके छोटे भाई मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि इस हत्याकांड का एक अन्य आरोपी रामानंद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इस संदर्भ में चंदौली के एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि 1 दिन पहले आशुतोष यादव नाम का बदमाश गिरफ्तार हुआ था। उसमें पता लगा कि राकेश रोशन जो मृतक है, उसके भाई ने यह सारी प्लानिंग कर रखी थी और उसी ने अपने भाई को गोली मारी थी। उन्होंने आगे बताया कि मुकेश 2017 में हुए एक हत्या के मामले में जेल में था और उसी दौरान से आशुतोष यादव से इसकी दोस्ती है और इन लोगों ने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर राकेश रोशन की हत्या की थी।

साभार- आज तक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *