सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व पर्यावरण दिवस के के उपलक्ष्य में आज पुलिस महकमे ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसएसपी पंकज भट्ट की अगुवाई में पुलिस लाइन अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ पौंध रोपकर मुख्य अतिथि यह कार्यक्रम हरेला पर्व (16 जुलाई) तक लगातार चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सेवानिधि पर्यावरण शिक्षा संस्थान जाखनदेवी अल्मोड़ा के निदेशक पद्मश्री ललित पाण्डे व एसएसपी ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर एसएसपी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ललित पाण्डे एवं एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस लाइन परिसर में छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने इस मौके पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिकाधिक पौंधे लगाने तथा उनकी हिफाजत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, एलआईयू निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक, कमल कुमार पाठक, निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल समेत कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस लाइन परिसर में करीब ढाई सौ पौधों का रोपण होगा।
थानों—चौकियों में भी पौधारोपण
अल्मोड़ा जनपद के सभी थानों व चौकी परिसरों में प्रभारियों एवं कर्मचारियों ने कई फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया। जिसमें नींबू, बाॅस, जामुन, उतीस, बाॅज, मोरपंखी, खुमानी, रीठा, अमरूद आदि फलदार एवं छायादार पौधे शामिल हैं।
UPWWA की पहल पर कार्यक्रम
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर UPWWA उत्तराखंड की अध्यक्षा डॉ. अलकनन्दा अशोक के आह्वान पर UPWWA की अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने पुलिस लाइन परिसर एवं थाना परिसर के आसपास पौधारोपण किया गया। इसके अलावा पुलिस परिवार के 92 बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित आनलाइन पोस्टर व कविता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आकर्षक पोस्टर बनाए और प्रेरक कविताए लिख डाली।
Big Breaking : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक देश में 646 डॉक्टरों की मौत, आईएमए ने किया खुलासा
Almora : संपूर्ण क्रांति दिवस मनाकर सांकेतिक विरोध, कृषि बिल वापस लेने की पुरजोर मांग की
Almora : छाना में प्रधान के नेतृत्व में किया गया सैनिटाइजेशन, ग्रामीणों की हुई थर्मल स्कैनिंग