हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स द्वारा शहर में बढ़ते नशे के कारोबार व बीड़ी सिगरेट और चाइनीज हुक्के पर प्रतिबंध लगाने के लिए रैली का आयोजन किया। इसके बाद डीजीपी उत्तराखंड के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल जिले में बीड़ी सिगरेट और हुक्के पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए,.हल्द्वानी शहर में हो रहे सबसे ज्यादा नशीले पदार्थों के कारोबार पर शीघ्र पूर्ण रुप से बंद किया जाए। जिससे नई पीढ़ी नशे के गिरफ्त से बच सकें। ज्ञापन में मांग की गई है कि .राष्ट्रीय मानव अधिकार की टीम को मिली शिकायत के अनुसार हल्द्वानी की मुख्य जगहों पर नशीले पदार्थों का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। जिसमें गांधीनगर, राजपुरा, चंबल पुल दमुवादूंगा, चौपला चौराहा, बैलाजी लॉज, डी के पार्क, व अंबेडकर नगर समेत अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार चल रहा है। इन स्थानों पर पुलिस की छापेमारी की जानी चाहिए। अगली मांग में कहा गया है कि शहर के मेडिकल स्टोरों में इंजेक्शन व नशीली दवाइयों पर अभियान चलाकर प्रतिबंध लगाया जाए। नाबालिक बच्चे खुले में बिकने वाले चाइनीस मुक्का,हुक्का पेन में नशीला पदार्थ डालकर नशा करते हैं, इन पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे नाबालिक बच्चे बच सके। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों, चिकित्सालयों, कोचिंग सेंटर, मंदिर, मस्जिद के आसपास बीड़ी-सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया था। परंतु ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। नशीले पदार्थ सब जगहों पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं, इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।
ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तराखंड के हर जिले में नशे के कारोबार व नशेड़ियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएं। जिससे काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। आबादी वाले क्षेत्र में डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली-ट्रक जैसे भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे विगत दिवस हुई राजपुरा क्षेत्र में दुर्घटना में मारे गए 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
रैली में शामिल होकर ज्ञापन देने वालों में फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव शारिफ खान, जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, संगठन मंत्री अजय कश्यप, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश आर्य, सलीम अहमद, मंजू नेगी, पंकज चौहान, मनोज मेहता, सीमा सक्सेना, लक्ष्मी देवी, शशि गुप्ता, कुंदन सिंह बिष्ट, प्रमोद अग्निहोत्री, अशोक कश्यप अशोक समेत अन्य लोग मौजूद थे।
हल्द्वानी न्यूज: मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स ने नशे के खिलाफ निकाली रैली, डीजीपी को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स द्वारा शहर में बढ़ते नशे के कारोबार व बीड़ी सिगरेट और चाइनीज हुक्के पर प्रतिबंध लगाने के…