सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अतिवृष्टि से पालिका क्षेत्र अंतर्गत हुए नुकसान का जायजा आज जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लिया। उन्होंने विभागीय परिसंपत्तियों को हुई क्षति का शीघ्र आगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिये। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी भी उनके साथ मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा दैवीय आपदा में शहर में हुई विभागीय परिसम्पत्तियों की क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा जल संस्थान अल्मोड़ा एवं नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एनटीडी, लक्ष्मेश्वर, दुगालखोला एवं सैलाखोला वार्ड तथा नन्दादेवी वार्ड का निरीक्षण किया गया। इन वार्डों से लगे हुए क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विभागीय परिसंपत्तियों को हुई क्षति का शीघ्र आगणन बनाकर प्रस्तुत करने हेतु स्थल पर ही निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ही जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि ड्रेनेज सिस्टम का प्रस्ताव/ आगणन शीघ्र प्रस्तुत किया जाए तथा जहां कहीं भी रास्ते, नाले एवं नालियों बन्द हैं उन्हें तत्काल खुलवाया जाये, ताकि आम लोगों को आवागमन में सुगमता हो सके। इसके अलावा डीएम ने पालिका की पार्किंग समस्या के समाधान हेतु स्थल का चयन करते हुए शीघ्र आगणन प्रस्तुत करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद सौरभ वर्मा, अमित साह, आशा रावत, पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद, पालिका अवर अभियन्ता दीपक मटियाली, तहसीलदार संजय कुमार, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता केएस खाती आदि उपस्थित रहे।