लालकुआं : लालकुआं-बरेली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन घंटों लग रहा जाम, लोगों को हो रही परेशानी
मुकेश कुमार
लालकुआं। लालकुआं-बरेली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग सहित गोलारोड़ में प्रतिदिन घंटों सड़क जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बता दे गोलारोड़ में सड़क किनारे सब्जी के ठेलो एंव ई रिक्शो के आड़े तिरछे खड़े होने से प्रतिदिन नगर में जाम लगता है और घंटों छोटे-बड़े वाहनों से शहर रेंगता नजर आता है सड़क जाम होने से सैकड़ों वाहन प्रतिदिन जाम से फंसे में रहते है जिससे आमजनों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इधर स्थानीय लोग बताते है कि नगर में पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते है जिस वजह से प्रतिदिन जाम लगना एक दिनचर्या की तरह बन गया है वही आमजनों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार प्रशानिक अधिकारियों से जाम से निजात दिलाने की मांग की गई लेकिन आज तक इस ओर कोई सकारात्मक पहल की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज आमजनों के साथ-साथ राहगीरों व वाहन चालकों को प्रतिदिन काफी फजीहत झेलनी पड़ती है सड़क पर घंटों वाहनों को रेंगना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि गोलारोड़ पर रेलवे क्रोसिंग फाटक के होने व सब्जी ठेलों के आड़े तिरछे खड़े होने से प्रति दिन सड़क जाम लगा रहता है तथा बाजार करने आये ग्राहकों को सड़क पर ही बाईक व कार खड़ा करना लाजिमी है जिस कारण रोज घंटों सड़क जाम रहता है, जिससे आम जन व राहगीर परेशान है सड़क जाम से लोगों कब मिलेगी निजात यह यक्ष प्रश्न आमजनों व राहगीरों के मन में कौंध रहा है उन्होंने ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुख्य मार्ग बरेली नैनीताल सहित गोलारोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जाम से निजात दिलाने की मांग की है।