काम की खबर : होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन इन प्रतिष्ठानों पर अब भी पाबंदी

हल्द्वानी। नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने कहा है कि मुख्य सचिव के प्राप्त आदेशों के बाद जनपद नैनीताल में होटल, रेस्टोरेंट तथा धार्मिक स्थल…

हल्द्वानी। नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने कहा है कि मुख्य सचिव के प्राप्त आदेशों के बाद जनपद नैनीताल में होटल, रेस्टोरेंट तथा धार्मिक स्थल शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार खोले जायेंगे। लेकिन जिम, बार सिनेमाहॉल, कोचिंग सेंटर और मनोरंजन पार्क अभी नहीं खोले जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने केन्द्र के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी होटल, सेवा क्षेत्र, रैस्टोरेंट, शापिंग मॉल, धार्मिक स्थल और पूजा घरों को खोलने की गाइड लाइन जारी की है।

उन्होंने बताया कि सभी पूजा घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में थर्मल स्केनिंग, सेनिटाइजेशन अनिवार्य रूप से किया जायेगा, स्टाफ तथा ग्राहक सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगायेंगे, सभी टच प्वाइंटों को विशेष रूप से साफ किया जायेगा। जनपद में जिम, बार, सिनेमाहाल, कोचिंग सेन्टर, मनोरंजन पार्क, विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थायें पूर्णतया बन्द रहेंगे।

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आने लगा है। इसी के मद्देनजर धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना के लिए छूट दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पूजा स्थलों को अनिवार्य रूप से सेनिटाइज किया जाए तथा भक्तों एवं दर्शनार्थियों को धार्मिक स्थलों में समूह में प्रवेश ना कराकर कम से कम लोगों को सोशल डिस्टैसिंग के आधार पर प्रवेश कराया जाए, धार्मिक स्थलों में आने वाले सभी लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का भी अनुपालन कराया जाए, इसी प्रकार सभी रेस्टोरेंट एवं मॉल में यह व्यवस्था बनाई जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *