सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के हवालबाग विकासखंड के ज्योली व उसके आसपास के गांवों में इस बीच पशुपालक परेशान हो उठे हैं। वजह है कि उनके पालतू पशु खुरपका रोग की चपेट में आ गए हैं। काफी संख्या में पशु बीमार हैं और पशुपालकों में हड़कंप सा मचा है।
खुरपका की चपेट में गौवंशीय पशु व भैंसों ने चारा लेना बंद कर दिया है और उनके मुंह से झाग निकल रहा है। पशु कांप रहे हैं। ज्योली स्थित गौ सदन में रह रहे गौ वंशीय पशु भी इस रोग की चपेट में आ गए हैं। गौ सेवा ट्रष्ट के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने बताया कि इसकी सूचना पशु चिकित्साधिकारियों को दे दी गई है, किन्तु पशु चिकित्सकों ने अभी तक प्रभावित गांवों का दौरा नहीं किया है। जबकि बीमारी कई पशुओं में फैलते जाने से स्थिति खराब होने का अंदेशा है।
श्री कांडपाल ने बताया कि गौ सेवा ट्रष्ट्र की टीम ने ज्योली स्थित गौशाला में गायों को औषधियां खिलाई और उनके खुरों में लाल दवा डालते हुए गौशाला में फिनाईल का छिड़काव कराया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बीमारी की रोकथाम के लिये शीघ्र कदम उठाये जाएं। गौशाला में पशुओं की हिफाजत के लिए मंजू पंत, चन्द्रमणी भट्ट, संघ प्रचारक पवन जोशी, ग्राम प्रधान हवालबाग अमित साह, ग्राम प्रधान कटारमल बलबीर सिंह बिष्ट, मनोज लोहनी आदि पहुंचे।