DelhiNational

ओमीक्रोन पर गृह सचिव की आपात बैठक, समूचे देश में रखी जायेगी कड़ी नजर


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के एक दिन बाद केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में रविवार को हुई आपात बैठक में कोरोना के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के कारण उत्पन्न चिंताओं तथा इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गयी।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार बैठक में ओमीक्रोन वायरस के मद्देनजर देश भर में स्थिति की व्यापक समीक्षा की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समूचे देश में कोरोना महामारी की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जायेगी और उसके अनुसार जरूरी कदम उठाये जायेंगे। यह भी तय किया गया कि वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखकर व्यावसायिक उडानों को शुरू करने के निर्धारित कार्यक्रम की भी समीक्षा की जायेगी और उसके आधार पर ही उडानों को शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जायेगा।

बड़ी खबर : जब्त होगी संपत्ति, लगेगा गैंगस्टर एक्ट, UPTET पेपर लीक मामले में योगी का सख्त एक्शन

इसके अलावा अमल में लाये जा रहे विभिन्न बचाव उपायों तथा उन्हें और अधिक मजबूत बनाये जाने पर भी चर्चा की गयी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उडानों से आने वाले यात्रियों विशेष रूप से ‘अत्यधिक खतरे’ की श्रेणी वाले यात्रियों की जांच और निगरानी की प्रक्रिया से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया की भी समीक्षा की गयी। इसके अलावा कोरोना के विभिन्न संस्करणों की जीनोम निगरानी में तेजी लाने तथा उसे और पुख्ता करने के बारे में भी बैठक में चर्चा की गयी। एयरपोर्ट तथा बंदरगाहों पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने तथा जांच आदि में लापरवाही न बरतने को कहा गया है।

बैठक में विभिन्न विशेषज्ञों, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विजय राघवन तथा स्वास्थ्य, नागरिक उडय्यन और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

हरिद्वार की पावन धरती पर रहने और शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना बड़े सौभाग्य की बात – राष्ट्रपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती