DehradunUttarakhand
ब्रेकिंग उत्तराखंड : टीएसआर का होम आइसोलेशन पीरियड पूरा, अब लौटेंगे देहरादून
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेेंद्र सिंह रावत के कोरोना से उबरने के बाद आइसोलेशन काल भी पूरा हो गया है। अभी सीएम दिल्ली स्थित अपने आवास से ही काम काज निपटा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे जल्दी ही देहरादून लौट आएंगे। गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना की चपेट में आने के बाद दून मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, इसके बाद जब उनकी हालत में सुधार नहीं दिखा तो उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां कुछ दिन उपचार के बाद सीएम को होम आसोलेशन की सलाह दी गई। बताया गया है कि सीएम का होम आइसोलेशन पीरियड भी पूरा हो गया है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब वे देहरादून वापसी करेंगे।