AlmoraBreaking NewsUttarakhand
ब्रेकिंग अल्मोड़ा : हो गई पुष्टि, 9 साल की नरभक्षी गुलदार ही ढेर की शिकारियों ने, एक दांत टूटा मिला
हल्द्वानी। अल्मोड़ा में बृहस्पतिवार शाम मारी गई गुलदार वही नरभक्षी है। जिसने एक बच्चे औए एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया था, गुलदार की लम्बाई 6 फुट 10 इंच और ऊंचाई 2 फुट 5 इंच नापी गई है। उसका एक दांत टूटा है। और पैरों के नाखून घिसे हुए हैं। पैर का एक नाखून भी टूटा है। मादा गुलदार की उम्र 9 वर्ष बतायी जा रही है। रेंज ऑफिसर सन्चिता वर्मा ने उसके वही नरभक्षी होने की पुष्टि की है। जिसकी वन विभाग को तलाश थी।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?