Big Breaking, Haldwani : ग्रामीण को उठा ले गया ले गया बाघ, झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव, परिजनों में कोहराम

यहां गौलापार में आज मवेशियों को जंगल में चराने गये ग्रामीण को बाघ ने उठा लिया। काफी देर बाद उनकी लहूलुहान लाश एक झाड़ियों से…

रामनगर : घास काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला



यहां गौलापार में आज मवेशियों को जंगल में चराने गये ग्रामीण को बाघ ने उठा लिया। काफी देर बाद उनकी लहूलुहान लाश एक झाड़ियों से बरामद हुई। घटना के बाद से क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह गौलापरा के जीतपुर कैक्वाल निवासी चरन सिंह सम्मल (60 वर्ष) ​पास के ही किशनपुर रेंज के प्रातपपुर प्रतापपुर जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गये थे। दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दो साथियों के साथ मवेशियों को घर वापस लेने गए दोबारा गये।

इसी बीच चनर सिंह पर अचानक एक बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई।

उनके साथ आये सुरेश सिंह व जीवन सिंह इसके बाद से उन्हें काफी देर तक ढूंढते रहे। फिर आधे घंटे बाद चनर सिंह की लहूलुहान लाश एक झाड़ियों में पड़ी मिली।

सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर घटना के बाद से क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने शासन—प्रशासन से बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग की है।

इधर घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 5 हजार 34 नए संक्रमित, 188 की मौत

BAGESHWER BREAKING: होराली गांव में मृत मिला गुलदार, पोस्टमार्टम के बाद शव जलाया, आपसी संघर्ष में मौत का अंदेशा

Job Alert : Indian Coast Guard में अपर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्तियां, 75 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *