हल्द्वानी। यहां शनिवार भाई दूज के दिन दो बहनें अपने छोटे भाई को टीका कर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने की तैयारी कर रही थीं, मगर नहाने जा रहे इकलौते मासूम भाई की खौलते पानी की बाल्टी में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा नहाने के लिए बाथरूम में अपनी मां के साथ गया था। तभी वह खौलते पानी की बाल्टी में गिर गया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट निवासी देवेंद्र भट्ट हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस परिसर में अपने घर वालों के साथ रहते हैं। वह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आवास में बतौर वार्ड ब्वाय तैनात हैं। शनिवार सुबह देवेंद्र की पत्नी भावना ने इलेक्ट्रिक राड से बाल्टी में पानी गर्म किया था और उसे बाथरूम में रख दिया था। इसके बाद वह तीन साल के बेटे राहुल भट्ट को नहलाने को ले गई। वह कपड़े हैंगर में टांग रही थी, तभी राहुल उनकी गोद से फिसलकर उल्टे मुंह खौलते पानी की बाल्टी में गिर गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
दो बहनों का इकलौता भाई था राहुल
तीन वर्षीय राहुल मीनाक्षी व प्रियांशी का इकलौता भाई था, शनिवार सुबह भाई दूज तैयारी चल रही थी। भाई राहुल की पूजा के लिए बहन मीनाक्षी और प्रियांशी सुबह से तैयारियों में जुटे थे। स्वजन खुश थे। किसे पता था कि खुशियां मातम में बदल जाएंगी। पल भर में ही मीनाक्षी और प्रियांशी ने अपने इकलौते भाई को खो दिया।