HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: बैलेंटाइड—डे मनाने वालों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा

Bageshwar Breaking: बैलेंटाइड—डे मनाने वालों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा

— सरयू बगड़ व अन्य जगहों पर विहिप व बजरंग दल की टीमों ने दिया पहरा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने वैलेंटाइन—डे मनाने वालों के विरुद्ध मोर्चा खोला। उनकी टीम सरयू बगड़ से लेकर अन्य स्थानों तक तैनात रही, हालांकि इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।

नगर अध्यक्ष नवीन रौतेला ने कहा कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति है। जिसका सभी सनातनी और भारतीय को विरोध करना चाहिए। भारत की संस्कृति ऐसी नहीं हो सकती है। प्रेम करना बुरी बात नहीं है। लेकिन उसे सार्वजनिक स्थानों तक ले जाना संस्कृति के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि अभद्र व्यवहार विहिप सहन नहीं करेगा। उनकी टीम ने कई स्थानों पर पहुंच कर युवाओं को जागरूक किया। प्रेमी दिवस के रूप में 14 फरवरी को मनाने के बताए वह बलिदान दिवस के रूप में मनाएं। बलिदानियों को याद किया गया। कहा कि जब राजा को यह बात पता लगी तो उन्होंने 14 फरवरी 269 के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। उनके निधन के बाद लोगों ने उनके बलिदान को सम्मान दिया और उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला किया था।

देश 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले की चौथी बरसी मना रहा है। इस दिन वर्ष 2019 आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इसलिए भारतीय 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दौरान नगर मंत्री कुणाल ड्याराकोटी, जिला संयोजक विजय परिहार, राहुल चौबे, अमित गौतम, मोनू चौबे आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments